
UGC Net Result 2024
यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. पिछले दो माह से रिजलट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए स्कोर कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है. रिजल्ट को इस लिंक पर जाकर सीधे डाउनलोड किया जा सकता है. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का यूज करना होगा.
दरसल यूजीसी नेट स्कोर कार्ड के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, पिछले दिनों ही ये मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंचा था. नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया ने एक पत्र लिखकर नतीजों में हो रही देरी की वजह से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया था. इसके बाद मंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही नतीजों को जारी किया जाएगा.
जैसा की हम जानते ही हैं, यूजीसी नेट दिसंबर की तैयारियां शुरू हो गई हैं, नेट जून का रिजल्ट जारी होने के बाद अब दिसंबर का नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जाएगा
Best of luck - Goutam education academy
Blog ID : 984
If anyone feel the content of this post is not in community guidelines, It may be considered upsetting, offensive, or sensitive. then please help us to report this.
Report to admin